1 - हाथरस जिले के ग्राहकों के लिए हमारा Supply point ( गोदाम ) सादाबाद में स्थित है ।
अगर ग्राहक चाहे तो सामान खरीदने से पहले प्रोडक्ट की quality की जाँच हमारे सादाबाद स्थित गोदाम पर आकर कर सकते हैं ।
2 - ग्राहक द्वारा चुने हुए प्रोडक्ट को ग्राहक के पते तक सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी कंपनी की है ।
3 - ग्राहक प्रोडक्ट प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर ले कि प्राप्त हुआ प्रोडक्ट वही है जो उन्होंने खरीदते समय चुना था ।
4 - प्रोडक्ट डिलिवर हो जाने के बाद प्रोडक्ट बदला / बापिस नहीं किया जाएगा ।
5 -बुकिंग करते समय प्रोडक्ट की कीमत का कम से कम 10 % पैसा एडवांस के रूप में देना होगा तथा बाकी का 90 % पैसा प्रोडक्ट प्राप्त करते समय देना होगा ।
6 - अगर किसी कारणवश ग्राहक अपने ऑर्डर को रद्द करना चाहता है तथा वह इसकी सूचना कंपनी को गोदाम से प्रोडक्ट रवाना होने से पहले दे देता है तो ग्राहक द्वारा दिया गया पूरा 10 % एडवांस उसी खाते में वापिस कर दिया जाएगा , अन्यथा की स्थिति में ट्रांसपोर्ट चार्ज काट कर बचा हुआ एडवांस वापिस किया जाएगा ।
7 - किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट की गारंटी / वारंटी की सुविधा संबंधित कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाएगी , हमारी तरफ से तो सिर्फ प्रोडक्ट असली होने की गारंटी होगी